हिंदू बनना चाहता है मुस्लिम युवक, डीएम को लिखा खत, पत्नी बोली- हिंदू गर्लफ्रेंड के लिए कर रहा नाटक…VIDEO
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 11:45 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं... मगर, मुरादाबाद में जो मामला सामने आया इससे हर कोई हैरान है... दरअसल, गाजियाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव का काम करने वाले मुरादाबाद के आमिर अली ने डीएम को धर्म बदलने की अर्जी दी है….इसमें आमिर ने लिखा है कि वो हिंदू धर्म में आस्था रखता है और इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाना चाहता है... इसीलिए उसने अपना नाम भी आमिर अली से बदलकर अमित माहेश्वरी रख लिया है...धर्म परिवर्तन का प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने आमिर अली से अमित माहेश्वरी बने युवक के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है...
मामला चर्चा में आने के बाद जब आमिर अली के बारे में पड़ताल की गई तो इसके पीछे की असल वजह सामने आई...दरअसल, मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में प्रिंस रोड का रहने वाला आमिर अली शादीशुदा है और उसकी एक चार महीने की बच्ची भी है...आमिर की पत्नी गुलफशां का दावा है कि गुलफ्शां उसका शौहर झूठ बोल रहा है...वो एक कट्टर मुसलमान है...वो कभी हिंदू नहीं बन सकता...वो तो हिंदुओं से नफरत करता है.. ये सारी नौटंकी हिंदू गर्लफ्रेंड के लिए कर रहा है...
आमिर की पत्नी गुलफ्शां का आरोप है कि उसका पति धर्म परिवर्तन कानून का फायदा लेकर अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड से दूसरी शादी करना चाहता है...गुलफ्शां का आरोप है कि उसका पति शादी के पहले से एक हिंदू युवती के प्यार में फंसा हुआ है...दोनों साल 2014 से ही रिलेशनशिप में है..और अब उसी लड़की के दबाव में आकर आमिर हिंदू धर्म अपनाना चाहता है... गुलफ्शां ने अपने पति और उसकी हिंदू गर्लफ्रेंड के बीच हुए वॉट्सअप चैट और कुछ फोटो भी दिखाएं हैं...इतना ही नहीं आमिर की पत्नी का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसके पति के अफेयर की बात छिपाई थी… आमिर की पत्नी गुलफ्शां अपनी तीन महीने की बेटी को गोद में लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है...
गुलफ्शां का कहना है कि अगर आमिर हिंदू धर्म अपनाया है तो उससे उसका घर उजर जाएगा...उसने आमिर अली उर्फ़ अमित महेश्वरी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है...गुलफ्शां ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि...एक बेटी का घर बसाने के लिए क्या सीएम योगी एक दूसरी बेटी का घर उझड़वा देंगे...क्या यही न्याय होगा...?