लोगों को दिक्कत है तो मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं अता करनी चाहिए: फिरंगी महली

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 01:19 PM (IST)

लखनऊ: अलीगढ़ जिला प्रशासन ने नमाज सहित किसी भी धार्मिक आयोजन को बिना परमिशन सड़क पर करने से रोक लगा दी है। जिसपर सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के जिला अधिकारी द्वारा लागु किए गए  नियम का सभी को पालन करना चाहिए।

मौलाना ने कहा कि मुसलमान मस्जिदों के अंदर ही नमाज पढ़ता है। मस्जिद भर जाने पर बहुत ही मजबूरी में कुछ देर के लिए सड़क पर नमाज होती है। लेकिन अगर मुसलमानों के सड़क पर नमाज पढऩे से लोगों को दिक्कत होती है तो मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढऩे चाहिए। मुसलमान पास की किसी दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ें। हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static