पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, गांव में फैली दहशत: कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं हो सका रेस्कयू

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 10:00 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः जनपद में उस समय दहशत फैल गई जब तक़रीबन 25 फीट से भी अधिक ऊंचे पापुलर के पेड़ पर एक तेंदुआ जाकर बैठ गया। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वहीं इस बीच मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पेड़ पर चढ़े तेंदुए का रेस्क्यू अभियान चलाया जिसके लिए पिंजरे लगाकर जाल भी बिछाया गया लेकिन सुबह 11:00 बजे पेड़ पर चढ़े इस तेंदुआ को शाम 7:00 बजे तक भी प्रयुक्त संसाधन ना होने के चलते वन विभाग की टीम इसे रेस्क्यू नहीं कर सकी।

PunjabKesari

आस पड़ोस के गांव से लोगों की भीड़ इकट्ठा
दरअसल घटना सिखेड़ा थाना क्षेत्र के दाहखेड़ी गांव की है। जहां सोमवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे उत्तराखंड की शिवालिक पहाड़ियों से होता हुआ एक तेंदुआ गांव में स्थित एक खेत में लगे पॉपुलर के पेड़ पर जा बैठा। जिसके चलते देखते ही देखते मौके पर आस पड़ोस के गांव से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय वन विभाग को भी दी गई। जिसके चलते वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ पर चढ़े तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए पिंजरा लगाकर जाल भी बिछाया था लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद शाम 7:00 बजे तक भी इस तेंदुए का रेस्क्यू नहीं किया जा सका था। जानकारी के मुताबिक वन विभाग के पास प्रयुक्त संसाधन ना होने के चलते इस तेंदुए का रेस्क्यू करने में अधिक समय लग रहा है।

PunjabKesari

ये समस्या तो हर साल हर जगह बन रहीः वन रेंज अधिकारी
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जहां क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी पीएन कुकरेती ने बताया कि यहां पर जाल है, पिंजरा है तो ये सुविधाएं है। तेंदुए ज्यादातर शिवालिक की तरफ से आते हैं। ये समस्या तो हर साल हर जगह बन रही है। आपका बिजनौर मे देखिये कितनी समस्या बन रही है। सुबह फोन आया कि हमको बिजनौर में जाना है तो हमने कहा पहले हम अपने यहां देख रहे हैं फिर आपके यहां देख लेंगे। ये चीजे हो रही है सब जगह, हमें करीब 2-3 बजे सूचना मिली थी की कोई तेंदुआ आया हुआ है। हमने स्टाफ यहां भेज दिया जितना भी स्टाफ हमारे पास था। पिंजरा आ गया होगा और जाल भेज दिया था और अब मौके पर जाकर स्थिति देख रहे हैं जो भी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static