Muzaffarnagar News: दुष्कर्म के आरोपी को 30 साल कैद, 50 हजार का जुर्माना, 5 साल की बच्ची से पड़ोसी के नौकर ने किया था दुष्कर्म
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 01:47 AM (IST)
Muzaffarnagar News: चार साल पहले यानी 2019 में, 5 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले युवक को दोषी ठहराते हुए मुजफ्फरनगर की एक कोर्ट ने 30 साल की सजा सुनाई है...साथ ही दोषी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है...दरअसल, घटना जानसठ कोतवाली क्षेत्र में उस समय की है जब मासूम बच्ची 22 मार्च 2019 को अपने माता पिता के साथ गांव में मेला देखने के लिए गई थी...इस दौरान मासूम बच्ची अपने मां-बाप से बिछड़ गई थी...जिसके बाद गांव में एक किसान के यहां नौकरी करने वाले युवक ने बच्ची को खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया...
पोक्सो कोर्ट ने आरोपी युवक शंकर को 30 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए 50 हज़ार रुपये के आर्थिक दंड से दंडित किया है… जिसके बाद आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है…इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए शासकीय अधिवक्ता प्रदीप बालियान ने बताया माननीय न्यायालय पोक्सो फर्स्ट के पिठाशीन अधिकारी रितेश सचदेवा ने इसकी सुनवाई करते हुए सजा का एलान किया है...
दरअसल, सजा से पहले कोर्ट में 7 गवाह पेश किए गए...जिसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्ष की बहस सुनी, फिर आरोपी शंकर पुत्र मुसाफिर को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई...साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया..