VIDEO: Sikkim हादसे में शहीद हुआ Muzaffarnagar का लाल Nayak Lokesh, गांव में गम का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 07:35 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: ये लोगों की भीड़ और नम आखें इस बात की गवाही है कि घर में मातम कितना बड़ा है। दरअसल इस परिवार पर ये गमों का पहाड़ इसलिए टूटा है क्योंकि घर का लाल अब इस दुनिया में नहीं रहा। दरअसल सिक्किम के जेमा में शुक्रवार सुबह एक सैन्य ट्रक के खाई में गिरने से सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे। ये ट्रक तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था। 

लेकिन जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया। जिसमें 16 जवान शहीद हो गए। इसमें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर पुर के रहने वाले नायक लोकेश कुमार सहरावत भी शहीद हो गए थे। घटना के बाद जैसे ही सूचना शहीद नायक लोकेश कुमार के गांव ये खबर पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद से शहीद के परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि शहीद का पार्थिव शरीर देर रात तक उनके पैतृक गांव यूसुफपुर में पहुंचने की आशंका है।  जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं घटना की सुचना पर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी शहीद के गांव युसुफपुर में पहुंचे। जहां उन्होंने गमगीन माहौल में शहीद के परिवार से बातचीत कर उन्हें ढांढस पहुंचाया।  इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहां की हमारे मुजफ्फरनगर के यूसुफपुर गांव का एक नौजवान लोकेश शेरावत सिक्किम में हादसे का शिकार हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static