मुजफ्फरनगर छात्र पिटाई मामला: तीसरे दिन भी बंद रहा स्‍कूल, स्कूल प्रबंधन को ‘कारण बताओ' नोटिस जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 01:22 PM (IST)

Muzaffarnagar News: UP के मुजफ्फरनगर जिले के उस निजी स्कूल को प्रबंधन ने सोमवार को तीसरे दिन भी बंद रखा है। जहां एक शिक्षिका द्वारा दूसरी कक्षा के एक छात्र को सहपाठियों से थप्पड़ लगवाने की कथित घटना हुई थी। प्रबंधन ने शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब देने में व्यस्तता का हवाला देते हुए सोमवार को स्कूल बंद रहने की घोषणा पहले ही कर दी थी।

PunjabKesari

स्कूल प्रशासन को ‘कारण बताओ' नोटिस जारी 
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शुभम शुक्ला ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को ‘कारण बताओ' नोटिस जारी कर 28 अगस्त, सोमवार तक जवाब देने को कहा गया है। स्‍कूल ने अपनी मान्यता का नवीनीकरण नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन को ‘कारण बताओ' नोटिस जारी कर सोमवार तक मोहलत दी गई है और उत्तर नहीं देने पर स्कूल की मान्यता खत्म करने की चेतावनी दी गई है। इस मामले में आज सुनवाई होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि नेहा स्कूल बंद नहीं किया जाएगा और वैकल्पिक व्यवस्था होने तक छात्रों के हित में सामान्य शिक्षण गतिविधियां जारी रहेंगी।
PunjabKesari

 छात्रों ने शिक्षिका के कहने पर की थी मुस्लिम छात्र की पिटाई
गत शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के खब्बूपुर गांव में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। जिसमें शिक्षिका तृप्ता त्यागी को दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र को कथित रूप से होमवर्क नहीं करने पर उसके सहपाठियों से बुला-बुलाकर थप्पड़ लगवाते देखा गया था। विभिन्न वर्गों ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी। शनिवार को पीड़ित छात्र के परिवार की शिकायत के आधार पर शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें....
- Sawan 2023: आज सावन का आखिरी सोमवार, शिव मंदिरों में सुबह से उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

मामले को सांप्रदायिक रंग देने के लिए वीडियो के साथ की गई है छेड़छाड़- शिक्षिका तृप्ता त्यागी
त्यागी ने अपने बचाव में कहा कि इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने के लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उसने दावा किया कि वीडियो छात्र के चाचा ने बनाया था। शिक्षिका ने माना कि छात्र को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाना गलत था, लेकिन उसने कहा कि दिव्यांग होने के कारण वह खड़े होकर उस छात्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं थी इसलिए उसने यह कदम उठाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static