मेरा भाई CRPF में है, भून कर रख दूंगा… धमकी देने वाले युवक का पिस्टल लिए फोटो वायरल, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 05:05 PM (IST)

Azamgarh News, (शुभम): आजमगढ़ के थाना सिधारी अन्तर्गत समेदा गाँव निवासी प्रमोद कुमार गोंड का पिस्टल लिए फ़ोटो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर उसी गाँव के एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर शिकायत किया है। इस वायरल फोटो में प्रमोद को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया और उससे जान का ख़तरा भी होना बताया है। 
PunjabKesari
तुम्हारी कभी भी हत्या कर दूंगा… पीड़ित को धमकी
बता दे की जिले के सिधारी थाना ग्राम समेदा के प्रमोद गोंड के जेब में पाँच सौ के नोट की गड्डी जो फेसबूक व इंस्टाग्राम पर पिस्टल हाथ में लेकर वायरल हो रहा है। यह वायरल फोटो बता रहा है कि प्रमोद किस प्रवृत्ति का होगा। उसी गाँव के राजू का आरोप है कि प्रमोद ने पूर्व में जान से मारने की धमकी दिया था। रंजीश के चलते प्रमोद कुमार गोंड द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी दी जाती है कि तुम्हारी कभी भी हत्या कर दूंगा। बताया गया कि प्रमोद कुमार गोंड का सगा भाई सीआरपीएफ में है, इसी का धौस देता रहता है। कि मेरा भाई सीआरपीएफ में है, भून कर रख दूंगा। जिसका बड़े माफियाओं एवं आपराधियों के साथ उठना व बैठना रहता है। प्रार्थी काफी डरा व सहमा है।
PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक-नगर शैलेंद्र लाल ने कहा कि इस मामले में पुलिस वायरल फोटो को संज्ञान में लेकर जांच के लिए थानाध्यक्ष सिधारी को निर्देशित किया है। इस व्यक्ति को चिन्हित करते हुए कि ये वीडियो कबका और ये कौन है। जांच के उपरांत इसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static