'पत्नी पड़ोसी से रोज मिलती थी, हम बहुत तड़पे; उसकी वजह से बेटियों को मारना पड़ा', अमित के आखिरी शब्द

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:10 PM (IST)

उन्नाव: उन्नाव जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया। बताया जा रहा है कि मरने वालो में महिला और उसका पति सहित 2 बच्चियां शामिल थी। पुलिस को आशंका थी कि पति ने इस घटना को अंजाम दिया, इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक अमित ने ही पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को मार डाला, इसके बाद सुसाइड कर लिया। 

'हम ड्यूटी पर थे, वो पड़ोसी से मिलती'
पुलिस को जांच के दौरान एक ऑडियो मिला है। जिससे ये साफ हो जाता है कि अमित ने अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को मार डाला। अमित के साले ने पुलिस को ऑडियो दिया है, जिसमें उसने कहा, ''जीतू भैया माफ कर देना। निधि की मम्मी (पत्नी गीता) बगल में रहने वाले अनुज से मिलती है। एक महीने से हम ड्यूटी पर थे। वो रोज पत्नी से मिल रहा था। वो घर भी आता था। हम बहुत तड़पे हैं। उसकी वजह से अपनी दोनों बेटियों को मारना पड़ा। मैं दोनों से बहुत प्यार करता हूं, दोनों मेरे कलेजे का टुकड़ा है। बहुत परेशानी हो रही है, तभी अपने साथ सभी को ले जा रहे हैं।

अमित के आखिरी शब्द...
''भैया हमें माफ कर देना। हम अगर पापा को बताते या फिर कुछ करते तो पापा मार डालते। हमको माफ कर देना भइया, कोई और नहीं मारा है, हमने ही मारा है। ऐसा नहीं है कि बस तुम्हारी बहन को ही मारा है, अपनी बेटियों को भी मारा है। खुद भी मर रहे हैं। बेटियों को देखकर दुख हो रहा है। तुम्हारी बहन की वजह से हम जान दे रहे हैं। बहुत प्यार करते थे हम उसको, इसलिए साथ जा रहे हैं। जहां जाएंगे, साथ ही रखेंगे। प्लीज हमें माफ कर देना।'' 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा 
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि अमित ने पहले अपनी दोनों बेटियों खुशी (6 साल) और निधि (9 साल) की गला घोंटकर हत्या की, फिर पत्नी गीता की भी हत्या कर दी।  इसके बाद अमित ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static