नफीस बिरयानी खोलेगा फरार शाइस्ता परवीन का राज, पुलिस ने अतीक के दोनों बेटों से भी की पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 07:22 PM (IST)

प्रयागराज: मरहूम माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों से एक बार फिर पूछताछ की गयी है। पुलिस बेटों के पास मिले मोबाइल से की गयी वीडियो कॉल को लेकर पड़ताल कर रही है। वहीं अशरफ के खास साथी नफीस बिरयानी से भी पुलिस एसआरएन अस्पताल में पूछताछ की है। पुलिस का मानना है कि नफीस को शाइस्ता के बारे में जानकारी हो सकती है। पुलिस लगातार नफीस से राज उगलवाने का प्रयास कर रही है।

PunjabKesari

पुलिस ने अतीक के दोनों बेटों से की पूछताछ
गौरतलब है कि बाल सुधार गृह में रहे अतीक के दोनों बेटे अबान और एहजम इन दिनों हटवा गांव में अपनी बुआ के घर पर रह रहे है। दोनों पुलिस की कड़ी निगरानी में है। बीते दो सप्ताह पहले भी एसटीएफ पूछताछ करने पहुंची थी। जहां टीम को एक मोबाइल फोन मिला था। जिसमें वीडियो कॉलिंग पर किसी से बात की गयी थी। उस वक्त भी दोनों बेटों से पूछताछ करने के साथ टीम इस बात का पता लगा रही थी कि आखिर किससे बात की गयी है। टीम को शक था कि दोनों बेटों ने मां शाईस्ता से ही बात किया होगा। इसी मामले में सोमवार को फिर एक बार टीम ने पूछताछ की लेकिन टीम को कुछ खास सुराग नही मिल सका है।

absconding accused nafees biryani

बेटों के पास मिले मोबाइल से खुलेगा राज
पुलिस अधिकारियों कि माने तो बेटों के पास मिले मोबाइल से राज खुलेगा कि बेटों ने कहा और किससे बात की है। वही शाईस्ता और अशरफ की मदद करने के मामले में अस्पताल में पड़े नफीस बिरयानी को भी कर्रा किया जा रहा है। अस्पताल में नफीस से भी पूछताछ की गयी। हर महीने मदद के नाम पर दिये जाने वाले लाखों रुपये को लेकर भी पुलिस यह कयास लगा रही है कि नफीस अशरफ के साथ शाइस्ता की भी मदद करता था। इससे कही न कही नफीस को शाईस्ता के ठिकानो के बारे में जानकारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static