नरसिंह मंदिर के पुजारी ने Facebook पर लाइव आकर की आत्महत्या, कहा- 2 लाख घूस मांग रहे Police वाले

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 08:46 AM (IST)

अयोध्या(संजीव आजाद): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अयोध्या (Ayodhya) कोतवाली क्षेत्र के रायगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर नरसिंह मंदिर (Narasimha Temple) के पुजारी राम शंकर दास ने लाइव आत्महत्या (Live Suicide) कर ली। पुजारी ने आत्महत्या से पहले फेसबुक लाइव (Facebook Live) किया और फंदे पर झूल गया। मौत (Death) से पहले अपने आखिरी वीडियो में पुजारी ने रायगंज चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप (Serious Allegation) लगाए हैं। उसने रायगंज चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह पर पैसा मांगने का आरोप लगाया और सिर में बांधे हुए कपड़े को गले में लपेट कर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर फॉरेंसिक टीम के साथ गहन छानबीन की। वहीं एसएसपी (SSP) अयोध्या मुनिराज का कहना है कि इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और मोबाइल (Mobile) में सभी वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहीं पुजारी राम शंकर दास के गुरु भी रहस्यमय तरीके से मंदिर से गायब हैं और पुलिस (Police) उनके गायब होने के मामले की भी जांच कर रही है।

PunjabKesari

नरसिंह मंदिर के पुजारी ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के नरसिंह मंदिर पर कब्जेदारी का विवाद काफी समय से चल रहा है। इसके पहले मंदिर के महंत पर भी बम से हमला कर डराने और धमकाने की कोशिश की गई थी। इस मामले का भी मुकदमा अयोध्या कोतवाली में दर्ज है। वहीं मंदिर के वयोवृद्ध महंत रामचरण दास मंदिर से अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। उनके अचानक गायब होने का मामला भी अयोध्या कोतवाली में दर्ज है, अभी तक पुलिस यह नहीं पता लगा सकी है कि आखिर महंत गायब कहां हुए और उनके साथ क्या हुआ। उसी समय से मंदिर के बाहर पुलिस तैनात रहती है और सोमवार को मंदिर के भीतर पुजारी राम शंकर दास का फंदे से लटकता शव मिला। मौत की पहले के 2 मिनट 50 सेकंड के आत्महत्या के फेसबुक लाइव वीडियो को आखिर बंद किसने किया यह भी पता नहीं चला है।

PunjabKesari

मामले की जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि पुजारी राम शंकर दास महंत की गुमशुदगी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी बीच उसने कई बार मंदिर के कुछ सामानों को बेचने की कोशिश की लेकिन मंदिर के बाहर तैनात पुलिस और रायगंज चौकी पुलिस ने उसे ऐसा करने नहीं दिया। इसके बाद उसने अयोध्या कोतवाली में जाकर निर्वस्त्र होकर बाकायदा हंगामा भी किया था और आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी थी। पुजारी कुछ लोगों पर दर्ज मंदिर की संपत्ति को कब्जा करने की नियत से धमकाने को लेकर भी पुलिस की कार्रवाई से नाराज था और कार्रवाई ना होने से अक्सर पुलिस और उसके बीच नोकझोंक भी चलती रहती थी। यही नहीं वह परेशानी की हालत में अक्सर गांजे का भी सेवन करता था। कुछ यही सब कारण थे कि उसने मौत को लाइव गले लगा लिया और न्याय दिलाने की बात कही और पुलिस पर संगीन आरोप लगा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static