Narendra Giri Death: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आनंद गिरी और आद्या तिवारी, भेजे गए नैनी जेल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 05:10 PM (IST)

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरी और आद्या तिवारी को CJM कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में लेते हुए दोनों आरोपियों को नैनी जेल भेज दिया गया। इससे पहले एसआईटी टीम द्वारा आनंद गिरी और आद्या तिवारी से घंटों पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। एसआईटी के द्वारा महंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में सावल पुछने पर आनंद गिरि गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए।
वहीं बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी ने भी पूछताछ के दौरान कोई राज नहीं उगला। बता दें कि आद्या के बेटे संदीप तिवारी का भी नाम सुसाइड नोट में सामने आया है। महंत नरेंद्र गिरि के शव के पास जो सुसाइड नोट बरामद हुआ था, उसमें महंत ने किसी महिला के साथ वीडियो बनाने का ज़िक्र किया था, लेकिन आनंद गिरि ने इस मामले पर कहा कि हमें कोई भी ऐसी वीडियो की जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को प्रयागराज डीआईजी ने विशेष मामले की जांच के लिए 18 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिसकी कमान डिप्टी एसपी अजित सिंह चौहान को सौंपी गई है।