नरसिंहपुर ट्रक हादसाः CM योगी ने की घोषणा- मृतक मजदूरों के परिजनों को देंगे दो-दो लाख

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 07:22 PM (IST)

झांसीः देश कोरोना संकट से जूझ रहा है इसी बीच  मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने MP के CM शिवराज सिंह चौहान से दुर्घटना में यूपी के घायल श्रमिकों का इलाज करवाने का अनुरोध किया।

इसके साथ ही CM ने रविवार को मृतकों के परिवारजनों को UP सरकार की तरफ से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने की घोषणा की। CM ने सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को जनपद झांसी में प्राप्त कर उनके गृह जनपद पहुंचाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी घायलों के इलाज का खर्च भी UP सरकार द्वारा वहन किये जाने की बात कही।

बता दें कि नेशनल हाइवे-44 पर आम से भरा एक ट्रक पलट गया। जिसमें 20 मजदूर बैठे हुए थे। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में इनमें से एक मजदूर में कोरोनावायरस के लक्षण भी पाए गए हैं। उसके बाद इन सभी के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static