शारदीय नवरात्रि: आनंदीबेन ने देश एवं प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 06:39 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।       

राज्यपाल ने आज यहां अपने बधाई सन्देश में कहा है कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की उपासना का प्रतीक शारदीय ‘नवरात्रि' का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। इस दौरान शक्ति पूजा के विविध अनुष्ठानों से आध्यात्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता का मार्ग भी प्रशस्त होता है। उन्होंने कामना की है कि नवरात्रि पर समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति और समृद्धि बनी रहे।       

पटेल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सामूहिक आयोजन एवं भीड़-भाड़ से बचें तथा सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static