स्लीपर कोच में सवार महिला से टीटी ने मांगा टिकट, तो पहुंची गेट के पास, फिर ट्रेन में जो हुआ उससे यात्रियों की कांपी रूह; सीन देख निकली चीख, परिचय सुन सभी भौचक्‍का

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 06:39 PM (IST)

कानपुर: पटना से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सुपरफास्ट विशेष ट्रेन में बुधवार को एक महिला की चलती ट्रेन से कूदकर मौत हो गई। मृतका की पहचान कानपुर देहात के पुखरायां के गायत्री नगर निवासी आरती देवी के रूप में हुई है। घटना के समय वह अकेली यात्रा कर रही थीं। 

जानकारी के अनुसार आरती गलती से विशेष ट्रेन में चढ़ गई थीं। टिकट जांच के दौरान उनका टीटीई संतोष कुमार से विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद के बाद महिला अत्यधिक तनाव में दिखाई दी और इसी दौरान साम्हो और भरथना स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से कूद गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों और टीटीई दोनों के बयान दर्ज किए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि ट्रेन का गेट क्यों खुला हुआ था। मौके पर मिले सामान में ब्लूटूथ डिवाइस, सोने की चेन और अंगूठी बरामद हुई, जबकि महिला का मोबाइल और बैग नहीं मिला, जिसकी जांच जारी है। 

परिजनों के अनुसार आरती को उसके भाई ने कानपुर सेंट्रल से एस-11 कोच में बैठाया था। वह डॉक्टर को दिखाने दिल्ली जा रही थी। आरती के पति अजय यादव भारतीय नौसेना में जवान हैं और चेन्नई में तैनात हैं। परिवार के मुताबिक आरती 15 दिन पहले मायके आई थीं। आरती की शादी वर्ष 2019 में हुई थी और शादी के छह साल बाद भी दंपती के कोई संतान नहीं थी। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस और रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और टीटीई से पूछताछ चल रही है कि टिकट विवाद के दौरान क्या परिस्थितियां बनी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static