प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए NCW ने जारी किया ये Whatsapp नंबर, मैसेज मिलते ही तत्काल पहुंचेगी टीम

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः चीन से निकले जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर की समस्या देश में और भी संकटमय बनती जा रही है। ऐसे में दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। लिहाजा अस्पतालों व स्वास्थ्य सेवाओं की गाड़ी डगमगाती सी दिख रही है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं की  तमाम समस्याओं को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर देश के किसी भी हिस्से से मदद मांगे जाने पर महिला को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
PunjabKesari
इस बाबत आयोग की तरफ से बताया गया है कि उनकी आधिकारिक ई-मेल आईडी पहले ही इस तरह की शिकायतों व मदद की गुहार वाली मेल पर काम कर रही थी, लेकिन अब सीधे हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है, ताकि गर्भवती महिलाओं को इस महामारी के समय इलाज के लिए भटकना ना पड़े।  आयोग की तरफ से वॉट्सऐप नंबर 935495224 जारी किया गया। इस नंबर पर देश के किसी भी हिस्से में बैठी गर्भवती महिला वॉट्सऐप मैसेज के माध्यम से मदद मांग सकती हैं। आयोग की टीम मौके पर पहुंचकर उनके इलाज की तमाम व्यवस्थाएं करेगी। आयोग की तरफ से यह भी बताया गया है कि यह नंबर 24 घंटे काम करेगा। इसके साथ ही गर्भवती महिलाएं उनकी ई-मेल आईडी helpatncw@gmail.com पर भी मदद मांग सकती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static