''केंद्र में राजग की सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी...जल्द गिर जाएगी'', Akhilesh Yadav का बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 03:35 PM (IST)

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने आज यानी रविवार को कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी क्योंकि ‘‘सांप्रदायिक ताकतों'' को भले ही कुछ समय के लिए सफलता मिल सकती है, लेकिन अंततः उनकी हार होगी। दरअसल, अखिलेश यादव ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा ‘शहीद दिवस' पर आयोजित महारैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जो लोग सत्ता में आए हैं, वे बस कुछ दिनों के मेहमान हैं।''

'ऐसी सांप्रदायिक ताकतें के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे'
अखिलेश यादव ने भाजपा या राजग का नाम लिए बिना कहा, ‘‘केंद्र में यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी और जल्द ही गिर जाएगी। ऐसी सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहती हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।'' सपा नेता ने कहा, ‘‘केंद्र में सांप्रदायिक ताकतें साजिशें रच रही हैं और देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। जो ताकतें देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती हैं, उन्हें भले ही कुछ समय के लिए सफलता तो मिल सकती है, लेकिन अंत में वे पराजित होंगी। ऐसी सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में रहना चाहती हैं।''

अखिलेश ने की ममता बनर्जी की तारीफ
इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थी। अखिलेश ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जान हथेली पर रखकर लड़ती हैं। केंद्र की सत्ता में विभाजनकारी ताकतें बैठी हैं जो देश को बांटकर राज करना चाहती हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। निकट भविष्य में उन्हें पराजित किया जाएगा। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बंगाल व यूपी के लोगों ने देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ी, जो महज कुछ दिनों के लिए सत्ता में मेहमान हैं। बंगाल ने उन्हें हराया, यूपी भी इस लड़ाई में शामिल हुआ। केंद्र में सत्ता में बैठी यह सरकार, जिसे लोगों की परवाह नहीं है, जल्द ही गिर जाएगी। वे सत्ता के लिए बेताब हैं। हम उन्हें गिरते हुए देखेंगे और जल्द ही हम खुशी के दिन देखेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static