राज्य में जान-माल की सुरक्षा के लिए गृहमंत्री का स्वतंत्र पद होना आवश्यक: शिवपाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 12:04 PM (IST)

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की आबादी का हवाला देते हुए राज्य में गृहमंत्री की नियुक्ति की मांग की है। यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी यूरोप और अफ्रीका के बड़े देशों से भी अधिक है जहां कानून-व्यवस्था अति संवेदनशील विषय है। राज्य सरकार एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता जान-माल की सुरक्षा होनी चाहिए, ऐसे में गृहमंत्री का स्वतंत्र पद होना आवश्यक है।

सोनभद्र प्रकरण पर राज्य सरकार पर लचर रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मृतकों के परिजन को 25 लाख और घायलों को 5 लाख रूपए देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सोनभद्र की घटना सम्पूर्ण मानवता को शर्मसार करने वाली दु:खद व दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है। राज्य सरकार और प्रशासन इस त्रासद घटना से सबक लें और जल्द बड़े कदम उठाये ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

यादव ने कहा कि सरकार उदासीन रवैया अपनाने वाले उच्च-अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करें जिससे जनमानस का विश्वास लोकतांत्रिक संस्थाओं पर बना रहे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि ऐसे मानवीय प्रश्नों पर मानवीय द्दष्टिकोण अपनाते हुए समस्याओं के स्थाई समाधान के हेतु प्रयास करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static