RTPCR में निगेटिव मगर CT स्कैन में आई पॉजिटिव रिपोर्ट तो Covid हॉस्पिटल में एडमिट होंगे प्रिजमटिव रोगी
punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 09:16 AM (IST)

लखनऊः देश भर के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। वहीं कई मरीजों के साथ ऐसा केस भी हुआ कि वह पॉजिटिव हैं मगर उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। वहीं सीटी स्कैन, एक्सरे और ब्लड टेस्ट में कोविड-19 की पुष्टि होती है उनका इलाज कोविड हॉस्पिटल में किया जाएगा।
बता दें कि इसके लिए कोविड अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी सीएमओ और अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को निर्देश जारी किया है।
इस बाबत डीजी हेल्थ डॉक्टर डीएस नेगी ने बताया कि एक्सरे, सीटी स्कैन और ब्लड जांच में कोविड-19 की पुष्टि होने वाले मरीजों के इलाज में समस्या आने की जानकारी मिली है। इस समस्या के निराकरण के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से भी इलाज संबंधी गाइडलाइन जारी की जाएगी।