जी का जंजाल बना प्रेम विवाहः प्रेमी युगल की जान के दुश्मन बने पड़ोसी, दे रहे जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 04:57 PM (IST)

बरेली: प्रेम-विवाह करना प्रेमी-युगल के लिए जी का जंजाल बन गया है। इस तरह के मामले में अभी तक प्रेमी युगल के जान के दुश्मन परिजन होते थे लेकिन यहां इससे उल्टा हो रहा है। परिजन की बजाय पड़ोसी युवक के जान के पीछे पड़े हैं। युवती पर उसके पति को छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा है। उसके पति व उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
जान से मारने की धमकी देकर चले गए आरोपीः पीड़िता
थाना नवाबगंज के मोहल्ला पहलवान भट्टा के पास रहने वाली युवती ने बताया कि व अनुसूचित जाति में आती है। उसने वहीं रहने वाले युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। आरोपी उसके पति से रंजिश मानते हैं। 26 मई 2023 को रात 11 बजे उसका पति घर आया, तभी आरोपियों ने उसके पति को गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दीं और उसके साथ जाति सूचक शब्द कहने लगे और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पुलिस ने नहीं की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई, पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार
पीड़िता ने बताया कि 13 जुलाई को फिर आए और उसके पति और उसे मारने पीटने लगे। लाठी-डंडों से पिटाई करने पर विरोध किया तो महिला का गला दबा दिया। महिला शिकायत करने थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज एसएससी ऑफिस जाकर महिला ने शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।