Nepal Protest: काठमांडू में बिगड़े हालात... एक के बाद एक 4 विमानों की लखनऊ में कराई गई लैंडिंग, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:45 PM (IST)

Lucknow News: पड़ोसी देश नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अस्थाई रूप से बंद करने के चलते मंगलवार को दिल्ली से काठमांडू जाने वाले दो विमानों सहित दो अन्य विमान को डायवर्ट कर चौधरी चरण सिंह अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ लाया गया है। कुल 4 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई हैं। इस बीच इंडिगो की तरफ से नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

इंडिगो की तरफ से नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी
एडवाइजरी में इंडिगो ने कहा है कि काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, हवाई अड्डे को परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, काठमांडू से आने-जाने वाली सभी उड़ानें फिलहाल स्थगित हैं। यदि आपकी यात्रा प्रभावित होती है, तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुन सकते हैं या धनवापसी का दावा कर सकते हैं। इंडिगो ने कहा है कि हम घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और जल्द से जल्द परिचालन फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम सलाह और अपडेट के लिए हमारे आधिकारिक चैनल देखते रहें।

दिल्ली, मुंबई, दुबई और बैंकॉक से काठमांडू जा रहे थे विमान
बता दें कि 160 यात्रियों को लेकर दिल्ली से काठमांडू जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-1153 लखनऊ डायवर्ट की गई। काठमांडू एयरपोर्ट के करीब पहुंचने के बाद वहां रनवे पर असुरक्षा को देखते हुए पायलट ने विमान को डायवर्ट किया। दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाई दुबई फ्लाइट FZ-539 लखनऊ में 3.25 बजे उतरी। इसी तरह, मुंबई से काठमांडू जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-1157 को लखनऊ उतारकर दिल्ली भेजा गया है। बैंकॉक से काठमांडू आ रही थाई लायन एयर फ्लाइट TLM-220 लखनऊ में 3.05 बजे उतारी गई। मुंबई वाले विमान को छोड़ बाकी सभी विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर खड़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static