UP News: 4 महीने बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी, बूथ अध्यक्षों से करेंगे संवाद... सुरक्षा के कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 01:54 AM (IST)

Raebareli News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे में अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली आयेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे। इससे पहले बीते 29 अप्रैल को राहुल गांधी रायबरेली संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए थे। राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार देर शाम सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया गया है गांधी का आगामी बुधवार और गुरुवार को उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दो दिवसीय दौरा होने जा रहा है जिसमें वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और दिशा की बैठक में भागीदारी करेंगे। राहुल गांधी बुधवार की सुबह रायबरेली पहुंचेंगे और डिडौली स्थित एक रिसोर्ट में बूथ अध्यक्षों के साथ एक संवाद करेंगे।

जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
बता दें कि दौरे के पहले दिन 10 सितंबर को सांसद राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे बटोही रिसार्ट डिडौली में हरचंदपुर विधानसभा के लोकसभा चुनाव 2024 के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे। पूर्वाह्न 11.30 बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर प्रगतिपुरम कॉलोनी के पास स्थित होटल में प्रजापति महासभा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर एक बजे शहर के गोरा बाजार में सम्राट अशोक का स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। दोपहर बाद 2.20 बजे राहुल गांधी राही ब्लॉक क्षेत्र के मुलिहामऊ में अमर शहीद वीरा पासी वन ग्राम में पौधरोपण करेंगे। शाम 3.30 बजे विधानसभा ऊंचाहार के 2024 के बूथ अध्यक्षों से बटोही रिसार्ट में संवाद करेंगे। इसके बाद एनटीपीसी ऊंचाहार में रात्रि विश्राम करेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के मुताबिक दौरे के दूसरे दिन 11 सितंबर को राहुल गांधी सुबह नौ बजे एनटीपीसी ऊंचाहार में आम जनता, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 11 बजे बचत भवन में आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेकर जिले के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static