भतीजों ने कब्जाई जमीन, शिकायत करने 2 दिन पैदल चलकर SP ऑफिस पहुंचा 95 साल का बुजुर्ग

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:39 PM (IST)

Hardoi News: जिले में पुलिस के दो चेहरे सामने आए हैं...जहां पर भतीजों द्वारा जमीन कब्जाने को लेकर एक 95 साल के बुजुर्ग की न्याय के लिए भटकने की कहानी सामने आई है...दरअसल यह बुजुर्ग पहले तो कुछ महीने तक थाने के चक्कर लगाता है....जिसके बाद कार्रवाई और सुनवाई न होने पर दो दिन पैदल चलकर एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंच जाता है...यहां पर जैसे ही ऑफिस के बाहर बैठे असहाय बुजुर्ग की समस्या ASP के कानों तक पहुंचती है तो वह अपनी कुर्सी को छोड़कर उसका हाल चाल लेते हुए समस्या का समाधान करने के लिए आदेश जारी करने के बाद उसे अपने हाथ से जूस पिलाकर सरकारी पुलिस की गाड़ी से घर भिजवाया हैं...

वहीं पीड़ित की समस्या सुनने के बाद में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है... हालांकि थानों में सही तरीके से सुनवाई न होना एक आम बात है...लेकिन पुलिस अधिकारी के द्वारा मानवीय संवेदना का यह दृश्य मार्मिक है...जो थानों में बैठे थानेदारों को फरियादियों की समस्या सुनने और उनका निस्तारण करने की सीख देता है...अपर पुलिस अधीक्षक के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है...वहीं न्याय के लिए बुजुर्ग की जद्दोजहद की भी प्रशंसा हो रही है...


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static