न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने 2 अधिकारियों को किया निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली\लखनऊ: न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे के सिलसिले में रेलवे ने गुरुवार को 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जांच में कोई बाधा नहीं आए, इसलिए सिग्नल इंस्पेक्टर और इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर को निलंबित किया गया है।

PunjabKesariरेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे संकेत मिले हैं कि दुर्घटना की वजह पहली नजर में गलत सिग्नल देना है। रेलवे सुरक्षा आयोग के मुख्य आयुक्त की सिफारिश पर हमने 2 लोगों को निलंबित कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी साक्ष्य से छेड़छाड़ ना हो।

PunjabKesariउत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि बछरावां में सिग्नल विभाग के वरिष्ठ संभागीय अभियंता विनोद कुमार शर्मा और कुंदनगंज के इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर अमरनाथ को निलंबित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट बुधवार को, दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कम से कम 30 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static