UP Link Expressway: आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा नया लिंक एक्सप्रेस, CM योगी ने कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 12:28 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जहां उन्होंने प्रदेश में एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रदेश में 2 नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के एक लिंक एक्सप्रेस-वे की जरूरत है। इस एक परियोजना से सभी एक्सप्रेस-वे आपस मे जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही जन आकांक्षाओं को देखते हुए फर्रुखाबाद जिले को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को दोनों एक्सप्रेसवे की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
'इस एक परियोजना से सभी एक्सप्रेस-वे आपस मे जुड़ जाएंगे'
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के एक लिंक एक्सप्रेस-वे की जरूरत है। इस एक परियोजना से सभी एक्सप्रेस-वे आपस मे जुड़ जाएंगे। इसी 60 किलोमीटर के लिंक एक्सप्रेस-वे को सीएम योगी ने अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने लेकर निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उत्तरी स्लोप पर पौधारोपण और दक्षिणी स्लोप पर सौर ऊर्जा प्रकल्पों को विकसित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें....
- यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानें पूरा शेड्यूल
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को सौर एक्सप्रेसवे के रूप में किया जाएंगा विकसित
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे राष्ट्र को समर्पित करने के बाद वर्तमान में गंगा एक्सप्रेस वे, बलिया लिंक और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। इनका निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अंदर करा लिया जाए। CM ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को सौर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जाना है। इसी प्रकार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उत्तरी हिस्से में पौधारोपण और दक्षिणी हिस्से में सौर ऊर्जा संयंत्रों को विकसित किया जाए। इन प्रयासों से यह एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय पटल पर एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हो सकेंगे।