गोरखपुर के नाम जुड़ा नया रिकॉर्ड, फंसे मजदूरों को लेकर आईं सबसे ज्यादा 28 ट्रेनें

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 05:23 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के नाम नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा ट्रेनें देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर पहुंची हैं। बता दें कि अबतक गोरखपुर 28 ट्रेनें मजदूरों को लेकर पहुंच चुकी हैं। 

बता दें कि सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर टीम-11 के साथ बैठक की। बैठक में सीएम का फोकस श्रमिकों पर रहा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी श्रमिक आ रहे हंै उनको हर तरह से अच्छी व्यवस्था की जाए। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिये हैं कि सभी कामगारों को 15 दिन का राशन दिया जाय। 220640 श्रमिक अबतक लखनऊ आ चुके हैं। आज 16 ट्रेनें आ चुकी हैं 55 और आयेंगी। पिछले 4 दिनों में 4 लाख श्रमिक प्रदेश में आये हैं। झांसी से ट्रेनें चलाई जायेंगी जिससे कोई भी मजदूर पैदल न चले। प्रत्येक श्रमिक में क्या कौशल है यह विवरण एकत्रित किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक श्रमिक को एक हज़ार रुपये दिये जायेंगे। अबतक गोरखपुर में सबसे ज्यादा 28 ट्रेनें आ चुकी हैं यह देश में रिकॉर्ड है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static