खबर जरा हटके- पुरुषों के लिए बनी पहली हार्मोन-फ्री गर्भनिरोधक गोली YCT-529, इंसानी ट्रायल में सफल

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 08:23 PM (IST)

यूपी डेक्स: वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक नई नॉन-हॉर्मोनल गर्भनिरोधक दवा YCT-529 विकसित की है, जिसने हाल ही में अपना पहला इंसानी ट्रायल (फेज-1a) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह दवा पुरुषों में बिना किसी हार्मोनल बदलाव के अस्थायी रूप से गर्भधारण की संभावना को रोकने में कारगर साबित हो रही है।

कैसे काम करती है YCT-529?
यह गोली पुरुषों में स्पर्म के निर्माण को नियंत्रित करने वाले एक खास प्रोटीन को टारगेट करती है। इस प्रोटीन को रोकने से कुछ समय के लिए स्पर्म प्रोडक्शन रुक जाता है, जिससे प्रजनन क्षमता अस्थायी रूप से बंद हो जाती है। इसे रोकने पर कुछ हफ्तों में फर्टिलिटी वापस लौट आती है। चूहों में इसका असर 6 हफ्ते और बंदरों में 10-15 हफ्ते तक रहा।

पिछला एनिमल ट्रायल: 99% तक इफेक्टिवनेस
इस दवा को इंसानों पर आजमाने से पहले चूहों और मादा बंदरों पर प्रयोग किया गया था, जिसमें इसकी सफलता दर 99% तक देखी गई थी। साथ ही, यह भी साबित हुआ कि दवा बंद करने के बाद फर्टिलिटी वापस आ जाती है।

16 पुरुषों पर हुआ इंसानी परीक्षण
पहले इंसानी ट्रायल में 16 स्वस्थ पुरुषों को अलग-अलग डोज दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी को भी कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं हुआ। अब यह दवा फेज-2 ट्रायल की ओर बढ़ रही है।

आशा की नई किरण: पुरुष गर्भनिरोधक विकल्प
अब तक गर्भनिरोधक की जिम्मेदारी लगभग पूरी तरह महिलाओं पर होती थी। YCT-529 जैसी दवा आने से पुरुषों के लिए भी एक सुरक्षित, प्रभावी और रिवर्सिबल विकल्प मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static