निषाद पार्टी ने सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का साथ छोड़ा, योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 10:32 AM (IST)

गोरखपुर: सपा-बसपा-रालोद गठबंधन में शमिल होने के महज तीन दिन बाद निषाद पार्टी शुक्रवार रात अचानक महागठबंधन से अलग हो गई और एक घंटे के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी।  

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और पार्टी के अन्य नेताओं की लखनऊ में देर रात मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद किसी भी तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि निषाद पार्टी लोकसभा चुनाव में भाजपा का दामन थाम सकती है।  निषाद पार्टी के मीडिया प्रमुख निक्की निषाद उर्फ रितेश निषाद ने कहा कि‘’निषाद पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच महाराजगंज लोकसभा सीट को लेकर मतभेद था, निषाद पार्टी इसे अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ना चाहती है जबकि समाजवादी पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है।‘‘ 

उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडऩे को तैयार नहीं थे और उन लोगों ने पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दिया था।  उन्होंने बताया कि‘‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद लखनऊ गये और उसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि निषाद पार्टी अब इस गठबंधन का हिस्सा नहीं है।‘‘   उनसे पूछा गया कि सांसद प्रवीण निषाद ने भी समाजवादी पार्टी छोड़ दी है इस पर उन्होंने कहा कि‘‘मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है।‘‘  इस बारे में जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें निषाद पार्टी के ऐसे किसी फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।         

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static