राम मंदिर निर्माण पर कोई विवाद नहीं, BJP छोड़ रही है शिगूफा: राज बब्बर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 10:16 AM (IST)

आगरा: आगरा में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज बब्बर ने कहा कि राम मंदिर निर्माण पर कोई विवाद नहीं है। भाजपा सिर्फ शिगूफा छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से एक सवाल पूछता हूं, भगवान राम का मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो और कहां बनेगा। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में मुकद्दमा मंदिर निर्माण का नहीं बल्कि 3 पक्षों में जमीन के मालिकाना हक का चल रहा है। भाजपा अदालत के अंदर मंदिर निर्माण की बात नहीं करती है। अदालत के बाहर मंदिर निर्माण की बात करती है।

राज बब्बर ने कहा कि 1989 में तत्कालीन सरकार ने फार्मूला तैयार किया था कि सरकार 2.77 एकड़ जमीन अधिगृहीत करेगी, वहां जो चाहे बना सकेगी, मगर इस फार्मूले से इतर अडवानी रथ यात्रा लेकर निकल पड़े। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर होटल विक्रम पैलेस में प्रेस वार्ता में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर न्यूनतम मजदूरी देने की घोषणा पर कहा कि कांग्रेस गरीबों की हितैषी है। राज बब्बर ने कहा कि आगरा और फिरोजाबाद उनका घर है। वह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लडऩा चाहते हैं। बाकी जहां से पार्टी कहेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static