वक्फ कानून को कोई भी राज्य लागू करने से मना नहीं कर सकता है: कलराज मिश्र बोले- ‘इससे गरीब मुस्लिम को फायदा मिलेगा’
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 01:46 AM (IST)

Sultanpur News: पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को कहा कि वक्फ के नए कानून का उद्देश्य गरीब मुसलमानों को सशक्त बनाना है। यह संसद से पास हुआ कानून है जिसे कोई भी राज्य लागू करने से इंकार नहीं कर सकता।
वक्फ के नए कानून में कहीं भी मस्जिद और जमीन को हड़पने की बात नहीं
एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि अगर कोई राज्य ये कहता है कि हम इसे लागू नहीं करेंगे, तो यह सीधे सीधे संविधान का उल्लंघन है। वक्फ गरीबों की संपत्ति है। यह कानून संसद में सभी दलों के सांसदों द्वारा घंटों चर्चा करने के बाद बना है। भारत सरकार ने दोनों सदनों में बहुमत से वक्फ बिल को पास किया है। संसद ने वक्फ बोर्ड में जो खामियां थी उसको दूर करने का काम किया है। इसमें कहीं भी मस्जिद और जमीन को हड़पने की बात नही है।
यह बिल वक्फ संपत्ति को पारदर्शी ढंग से नियमित स्वरूप प्रदान करने और ढंग से उसका सदुपयोग करने के लिए है। यह गरीब मुसलमान के हित में किया गया फैसला है। इस कानून से गरीब मुस्लिम को फायदा मिलेगा। इस बिल को सभी दलो को मनाना चाहिए।