इटावा में नोडल अफसर ने किया सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 11:50 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे अपर मुख्य सचिव एवं कोविड-19 नोडल अधिकारी हेमंत राव ने मंगलवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का आकस्मिक दौरा किया। उन्होंने चिकित्सकों, अधिकारियों एवं हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ बैठक कर कोविड-19 इलाज एवं प्रबन्धन के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कोविड-19 अस्पताल का वाह्य निरीक्षण तथा फ्लू ओपीडी व यूनिवर्सिटी के आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।       

इस दौरान अपर मुख्य सचिव एवं जिले के कोविड-19 नोडल अधिकारी हेमंत राव के साथ कार्यवाहक कुलपति प्रो (डा) रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा आदेश कुमार, अपर चिकित्सा अधीक्षक कोविड-19 डा अनिल शर्मा, विभागाध्यक्ष सर्जरी डा0 एसपी सिंह, जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, उपजिलाधिकारी सैफई हेम सिंह आदि उपस्थित रहे।

अपर मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान कार्यवाहक कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव तथा कोरोना कमिटी के पदाधिकारियों से विश्व्वद्यिालय द्वारा किये जा रहे कोविड-19 प्रबन्धन पर विस्तार से चर्चा की। इसमें संस्थान में उपलब्ध कोविड-19 बेड, कोविड जॉच, दवायें, आक्सीजन एवं जरूरी उपकरण एवं पीपीई किट आदि पर संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी के कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर तथा कोविड कन्ट्रोल रूम की भी जानकारी ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static