यूपी रेरा की RC पर सख्त हुआ नोएडा प्रशासन: 11 बिल्डरों से 4 करोड़ से अधिक वसूले, 5 के 31 बैंक खाते सीज

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 02:28 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को 11 बिल्डर से उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (उप्र रेरा) के वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के 4.01 करोड़ रुपये वसूले और इनमें से पांच बिल्डर के 31 बैंक खातों को सीज कर दिया।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन रेरा की आरसी पर सख्ती से वसूली कर रहा है और इसी के तहत 11 बिल्डर से 4.01 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि अंसल बिल्डर के 17 खातों को सीज किया गया है और उसकी तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क भी की गई है जिसकी ई-नीलामी कराकर आरसी की धनराशि वसूली जाएगी।

चौहान ने बताया कि ‘अर्थकॉन कंस्ट्रक्शन' बिल्डर के भी आठ बैंक खाते, ‘ग्रीनबे इंफ्रास्ट्रक्चर' के दो और ‘सिक्का ग्रुप' के किंडल इंफ्रा के छह बैंक खातों को सीज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static