नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 10:21 AM (IST)

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस -वे पर बृहस्पतिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में महाराष्ट्र के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जेवर थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के करीब पांच बजे एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार में सवार सात लोग घायल हो गए, जिन्हें जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि दो घायलों की हालत नाजुक है। थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static