Noida: देर रात 4 दुकानों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया काबू

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 01:25 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव के बाजार में बुधवार देर रात चार दुकानों में भयंकर आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे के अनुसार दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

चौबे के अनुसार बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी की 18 वी मंजिल के एक फ्लैट में भी बुधवार को भयंकर आग लग गई। इस घटना में फ्लैट पूरी तरह से जल गया। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static