Noida: आईटी कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने पाया काबू
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 01:04 AM (IST)

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 67 स्थित एक आईटी कंपनी में बृहस्पतिवार सुबह को भयंकर आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि थाना फेस- तीन क्षेत्र के बी-34 सेक्टर 67 स्थित स्पेस डिजाइन इंटरनेशनल कंपनी के पांचवें तल पर सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।