नोएडा: मालखाने में लगी भीषण आग, आंसू गैस का गोला फटा
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 02:33 PM (IST)

नोएडा: जिले के थाना सेक्टर 24 में बने मालखाने में बृहस्पतिवार को अचानक आग लग गई और आग के कारण वहां रखा आंसू गैस का गोला फट गया, जिससे थाने में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 24 के पुलिस थाना कार्यालय के ऊपर मालखाना बना है। मालखाने में दंगे को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होने वाला सामान रखा है बृहस्पतिवार दोपहर को इसमें अचानक आग लग गई और मालखाने में रखा आंसू गैस का गोला फट गया।
उन्होंने बताया कि इससे आग बुझाने के काम में लगे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई तथा उनकी आंखों में जलन होने लगी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

नयी शिक्षा नीति ‘गेम-चेंजर’, देश की शिक्षा व्यवस्था में लाएगी यह बड़ा बदलाव : मंत्री

कोरोना वायरस: उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हुई

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति