Noida News: अश्लील वीडियो बनाकर 70 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी से लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 10:49 PM (IST)

नोएडा, Noida News: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-62 स्थित इंडियन ऑयल अपार्टमेंट (Indian Oil Apartment) में रहने वाले 70 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी (Retired officer) की अश्लील वीडियो (Porn Video) बनाकर साइबर अपराधियों ने उनसे 2,55,680 रुपये ऐंठ लिये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly Crime News: जमीन विवाद में पक्षों दो पक्षों में खूनी संघर्ष: गोलियां, तीन की मौत

PunjabKesari
फोन उठाते ही महिला हो गई निर्वस्त्र
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि इंडियन ऑयल से सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप कुमार ने शिकायत दी है कि कुछ दिन पूर्व उन्हें व्हाट्सऐप पर कॉल (Call on whatsapp) आया और जैसे ही उन्होंने फोन उठाया दूसरी तरफ से फोन करने वाली महिला निर्वस्त्र (woman nude) हो गई।

यह भी पढ़ें- उज्बेकिस्तान में कफ सीरप से मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, दवा कंपनी का लाइसेंस निलंबित, WHO ने चिकित्सकों को किया अलर्ट

PunjabKesari
शिकायत के मुताबिक, जब तक वह कुछ समझ पाते, साइबर ठगों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली। साइबर ठगों ने पीड़ित से 2,55,680 रुपये ले लिये। थाना प्रभारी ने बताया कि जब साइबर ठगों ने और पैसे की मांग की तो पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static