मामूली बात पर हुई कहासुनी ने ले ली जान, गुस्साए युवक ने लोहे की रोड से किया हमला; मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 02:14 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा जिले के कस्बा जेवर में स्थित एक दुकान पर काम करने वाले 2 युवकों के बीच सोमवार रात को आपस में मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक ने दूसरे के ऊपर लोहे की राड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के जेवर क्षेत्र का है। जहां के थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा जेवर में संजय पाराशर की कन्फेक्शनरी की दुकान है। वहां पर काम करने वाले 32 वर्षीय धीरेंद्र और 35 वर्षीय बनारसी के बीच बीती रात को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि बनारसी ने धीरेंद्र के ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया। इस घटना में धीरेंद्र को गंभीर चोट आई, तथा उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
'राहत राशि बांटने में ना करें देरी, प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करें अधिकारी', भारी बारिश के बीच CM योगी के अधिकारियों को निर्देश
यूपी विधानसभा के गेट पर अचानक मंडराने लगा वायुसेना का हेलिकॉप्टर, लोगों में मच गई अपरा-तफरी


आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस
उन्होंने आगे बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना जेवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static