टायर बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी दमकल की 20 गाड़ियां... कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 11:26 AM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित टायर बनाने वाली एक फैक्टरी में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं लेकिन इस पर अभी तक पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका है।

टायर बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौक ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित ‘एमआरएल टायर' की फैक्टरी में रात करीब साढ़े 10 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। यह फैक्टरी ‘साइड बी' औद्योगिक क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सीएफओ ने बताया कि दमकल की गाड़ियां शुक्रवार देर रात से आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और अभी तक 80 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा सका है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static