Thar में पुलिस लाइट लगाकर युवक दिखा रहा था रौब, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी ; गाड़ी की सीज, 52 हजार का काटा चालान

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:34 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा : यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक युवक अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया। साथ ही चालक पर 52 हजार रुपये का चालान ठोक दिया। 

अवैध रूप से कार में लगाई पुलिस लाइट
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज-2 सोसाइटी का बताया जा रहा है। यहां का निवासी देवांशु आनंद अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था। वह लोगों पर अपना रौब जमा रहा था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आ गई पुलिस 
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तुरंत मामले की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि युवक अवैध रूप से अपनी कार में पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था और यह कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है। जिसके चलते पुलिस ने देवांशु आनंद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी थार को भी जब्त कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते उस पर 52 हजार रुपये का चालान भी काट दिया। फिलहाल पुलिस यह पता करने में लगी हुई है कि आरोपी ने यह पुलिस लाइट कहां से ली और उसका उपयोग वह किस उद्देश्य से कर रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static