घर में सो रही महिला की हत्या; गला दबाकर मारा...फिर चारपाई पर बंधा शव
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 12:56 PM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर घर में सो रही एक बजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या करने के बाद महिला के शव को चारपाई पर बांध दिया। जानकारी होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के चंदूरा गांव की है। यहां पर एक 75 साल की महिला कंचाना देवी रहती थी। महिला के तीन बेटे है और पति की 15 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद वह मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही थीं। उनके तीनों बेटे लखनऊ में रहकर मजदूरी करते है।
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
लोगों ने बताया कि महिला रात को अपने घर में सोई। सुबह काफी समय तक उनका दरवाजा नहीं खुला। तब पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसी और गांव के लोग एकत्र होकर घर के अंदर दाखिल हुए। जब पड़ोसी अंदर गए तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। बताया कि महिला का शव चारपाई पर बंधा हुआ था। लोगों ने पुलिस और महिला के बेटे को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी।