लखनऊ में डबल मर्डर; दो युवकों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 12:53 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों युवकों के शव गांव के बाहर पड़े मिले है। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों युवकों की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ‘‘काकोरी थाने को शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे पनखेड़ा गांव के बाहर दो लोगों के शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को कब्जे में लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतकों की पहचान मनोज (25) और रोहित (26) के रूप में की गई है जो पनखेड़ा गांव के निवासी थे और किसी तेज धारदार हथियार से उनका गला रेता गया था।''

जांच में जुटी पुलिस 
मनोज और रोहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। शव मिलने के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।मामले की जांच जारी है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static