हरदोई में रिश्तों का कत्ल! सौतेले पुत्र ने की थी वृद्ध मां की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 12:53 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में रिश्तों का कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर सौतेले पुत्र ने अपनी वृद्ध माता की परिजनों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए बीमारी से मौत का बहाना बना दिया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सारा राज खुल गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सौतेले पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य परिजनों की तलाश में जुट गई है।
PunjabKesari
रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला हरदोई शहर कोतवाली के रद्देपुरवा का है। यहां की रहने वाली सत्यवती उर्फ लीलावती की 23 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने बीमारी का बहाना बनाया था लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब आई तो मामला चौंकाने वाला निकला। वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या किया जाने का मामला सामने आया। इस प्रकरण में सत्यवती उर्फ लीलावती के भाई की तहरीर पर 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। पुलिस ने कुलदीप पुत्र विजयपाल को गिरफ्तार किया और उसे जब पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया वृद्धा ने न्यायालय में पति के विरुद्ध गुजारा भत्ता का मुकदमा दर्ज कराया था और न्यायालय ने 4 लाख रुपए देने के साथ प्रत्येक माह रुपए देने का आदेश दिया था। गुजारा भत्ता न देने की नियत के चलते परिवार के साथ मिलकर उसनेगला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करके अन्य की तलाश में जुट गई है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static