Noida News: शादी का झांसा देकर महिला मैनेजर को ले गया होटल, नशीला पदार्थ देकर किया दुष्कर्म
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 02:28 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक एफएम चैनल (FM Chanel) की प्रबंधक (Manager) ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर बलात्कार (Rape) करने का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता का आरोप है कि उनके साथ नोएडा के सेक्टर-30 स्थित एक होटल में बलात्कार किया गया। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाली एक युवती ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
युवती के अनुसार, वह एक एफएम चैनल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है और उनकी अपने पड़ोस में रहने वाले समर्थ राज वत्स से दोस्ती हुई। आरोप है कि वत्स उन्हें नोएडा के सेक्टर-30 स्थित एक होटल में ले गया, जहां आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया तथा बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।