नोएडा पुलिस ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 03:37 PM (IST)

नोएडाः दिल्ली में रविवार को 2 समुदायों के बीच हुए संघर्ष के बाद नोएडा पुलिस ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस महत्वपूर्ण स्थलों पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के अवसर पर लोगों से शांति और सौहार्द बनाने की अपील की जा रही है।

उन्होंने बताया कि लोगों से बातचीत कर शांति-व्यवस्था को कायम करने का प्रयास किया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस का प्रयास है कि जिले में कानून व्यवस्था हर हाल में कायम रहे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static