नोएडा में आज कुल 26 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 496
punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 09:39 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रतिदिन प्रदेश के लगभग हर जनपदों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। वहीं दिल्ली से सटे प्रदेश के जिला नोएडा में कोरोना का कहर जारी है। आज 26 नए लोगों की रिपार्ट पॉजिटिव आई है। जो कि चिंताजनक है।
बता दें कि आज 17 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या का ग्राफ 496 पर पहुंच गया है। वहीं 142 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है। कुल 346 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।