नोएडा: पत्थर से मारकर युवक की हत्या, आरोपी फरार
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 04:34 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में फेस-2 थाना क्षेत्र के भंगेल गांव में शनिवार रात तीन लोगों ने एक युवक के ऊपर भारी पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं और पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर के मुताबिक, अभय त्यागी उर्फ बुल्लू बीती रात भंगेल गांव मार्केट में अपने दो दोस्तों के साथ जा रहे थे, तभी तीन लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल तेज चलाने को लेकर अभय और मोटरसाइकिल सवार युवकों में वाद-विवाद हो गया। इस दौरान अभय ने उन्हें मारने के लिए सड़क पर पड़ा एक पत्थर उठाया। पुलिस उपायुक्त के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अभय के हाथ से पत्थर छीनकर उनके सिर पर वार कर दिया। हमले में अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना को लेकर भंगेल गांव में भारी तनाव व्याप्त है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा