BJP-MLC डॉ. हरि सिंह ढिल्लों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 09:34 PM (IST)

अमरोहा: 16 साल पुराने मुकदमे में BJP-MLC डॉ. हरि सिंह ढिल्लों के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। ढिल्लों के अलावा 9 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट और कुर्की के आदेश जारी किए हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला रजबपुर थाने से जुड़ा है। वर्तमान में भाजपा से शिक्षक विधायक डॉ. हरिसिंह ढिल्लो वर्ष 2007 में भी लोकदल से एमएलसी थे। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह, भारतीय किसान यूनियन के तत्कालीन जिला अध्यक्ष करतार सिंह, पूर्व विधायक हाजी हयात समेत अन्य ने राष्ट्रीय लोक दल में रहते 10 फरवरी 2007 को नेशनल हाईवे जाम किया था। इसी 16 साल पुराने मुकदमे में MP/MLA कोर्ट ने भाजपा के MLC डॉ. हरि सिंह ढिल्लो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। जबकि मुरादाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी समेत 8 लोगों के गैर जमानती वारंट के साथ कुर्की के आदेश दिए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। ये मुकदमा एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। इनमें से कई आरोपियों ने जमानत नहीं कराई जबकि कुछ लोग तारीख पर नहीं पहुंच रहे थे। लिहाजा कोर्ट ने एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।

इन लोगों के खिलाफ भी जारी हुआ गैर जमानती वारंट
इसी मामले में कोर्ट ने मुरादाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजयपाल सैनी, शफीक सैफी, थान सिंह, सोमपाल, रोमी शफात, उदल सिंह और नदीम उस्मानी उर्फ आसिफ उस्मानी के खिलाफ गैर जमानती वारंट एवं कुर्की के आदेश किए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static