CM योगी के आदेश का दिखा असर, कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिला की CHCमें करवाई गई नॉर्मल डिलीवरी

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 02:22 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना महामारी के बीच गर्भवती महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किए थे जिसका असर जनपद में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा था कि कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए एक अलग से वार्ड बनाया जाय जिससे उन्हे डिलीवरी के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बता दें कि बाराबंकी जिले में 11 मई को दर्द से कराहती महिला सीएचसी पहुंची इस पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की वह कोरोना पॉजिटिव निकली और डॉक्टरों ने अपने सूझबूझ से महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई। वहीं डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ बताया है।

बतादें कि मुख्यमंत्री योगी अदित्तयनाथ ने राज्य की गर्भवती महिलाओं के लिए हर जिले के जिला अस्पताल में आरक्षण की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिये थे। उन्हें तत्काल इलाज़ मुहैया करवाने के निर्देश पर प्रदेश के हर जिलों में स्वास्थ्य मशीनरी सजग प्रहरी की तरह काम कर रही है जिससे गर्भवती महिलाओं को समुचित इलाज मिल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static