BJP का सहयोगी दल से लेना देना नहीं, अपना दल अलग रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्रः अनुप्रिया पटेल

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 05:25 PM (IST)

बरेली(उप्र): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका सहयोगी दल से कोई लेना देना नहीं है इसलिए उनकी पार्टी अपना दल सोनेलाल अलग रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र है।          

अनुप्रिया ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘अपना दल अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र है और जल्द ही पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन होगा। भाजपा को सहयोगी दल से कोई लेना देना नहीं है इसलिए यह कदम उठाना पड़ रहा है।‘‘

उन्होंने बताया कि पार्टी ने भाजपा के सामने समस्याएं रखी थीं, भाजपा को 20 फरवरी तक समाधान के लिए समय दिया था, लेकिन अब तक भाजपा ने कोई निर्णय नहीं किया है इसलिए अपना दल अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी की बैठक होगी और उस बैठक में पार्टी का जो फैसला होगा, वह उन्हें मंजूर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static