मथुरा में सैटेलाइट से पकड़ में आए पराली जलाते 49 किसान, 8 को नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 03:36 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कृषि विभाग को चार दर्जन से अधिक किसानों द्वारा अगली फसल की बुवाई के लिए खेत तैयार करने से पहले पराली जलाए जाने की जानकारी मिली है। इनमें से कुछ किसानों को नोटिस जारी किया गया है। कृषि अधिकारी ने बताया कि उच्च तकनीकि सहायता से यह पता चला है कि ये किसान अपने खेतों में मौजूद पराली जलाकर नष्ट करने का प्रयास करने के दोषी हैं। इसलिए उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है। पहले चरण में आठ किसानों को चिह्नित कर नोटिस जारी कर दिए गए है और शेष के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर गाज
जिले के उप कृषि निदेशक (प्रसार) धुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण करने को लेकर अब पराली जलाने वाले सैटेलाइट की मदद से चिह्नित किए जा रहे हैं। लखनऊ स्थित सैटेलाइट से मिल रही सूचनाओं के बाद कार्रवाई स्थानीय स्तर पर की जानी है। जिले में 1 लाख हेक्टेयर से अधिक इलाके में धान की फसल रोपी गई थी। धान की कुटाई कराने के बाद गांवों में धड़ल्ले से पराली जलाई जा रही है। इसकी निगरानी लखनऊ से सैटेलाइट के माध्यम से की जा रही है। सैटेलाइट से अब तक 49 किसानों की सूचना डीएम कार्यालय को भेजी गई है। जिनमें से 8 किसानों का चिह्नित करने के पश्चात प्रशासन की ओर से नोटिस भेजकर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। इसके अलावा जिले के सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं सर्किल अफसरों की टीमें भी इस प्रकार से कानून का उलंघन कर पराली जलाकर वायु प्रदूषण फैलाने वालों की पहचान कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static